UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

प्रार्थना-पत्र (पत्र-लेखन)
जब किसी दूर रहने वाले व्यक्ति को हमें अपनी कोई बात कहनी हो या समाचार देना हो, तब हम पत्र ही लिखते हैं। प्रायः पत्र तीन प्रकार के होते हैं

  1. व्यक्तिगत पत्र
  2. व्यावहारिक पत्र
  3. व्यावसायिक पत्र

बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
प्राथमिक विद्यालय
लखनऊ
महोदय,

UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र - लेखन)

निवेदन है कि मैं इस विद्यालय में कक्षा-3 का छात्र हूँ। बुखार से पीड़ित होने के कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ; अतः मुझे 15-5-20xx से 16-5-20xx तक दो दिनों का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नीरज कुमार
कक्षा-3
दिनांकः 15 मई, 20xx

आवश्यक कार्य हेतु अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
प्राथमिक विद्यालय,
कानपुर
मान्यवर,

निवदेन है कि प्रार्थी आज अचानक किसी कारणवश स्कूल आने में असमर्थ है; अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रार्थी को आज का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें; आपकी अति कृपा होगी! धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कुणाल
कक्षा-3
दिनांक : 22 अप्रैल, 20xx

फीस माफी के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी,
प्राथमिक विद्यालय,
बुलन्दशहर श्रीमान जी,

निवेदन है कि मेरे पिता जी की आय बहुत कम है। घर में कमाने वाले केवल पिता जी हैं। मेरे अतिरिक्त दो बहनें तथा दो भाई और भी हैं। मेरी माता जी अक्सर बीमार रहती हैं। इस प्रकार घर का खर्च बहुत कठिनाई से चल पाता है। कृपया मेरी फीस माफ कर मुझे धन्य करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा! धन्यवाद!

UP Board Class 3 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र - लेखन)

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विशाल
कक्षा-3.
दिनांक : 10 अप्रैल, 20xx

UP Board Solutions for Class 3 Hindi

Leave a Comment