UP Board Solutions for Class 2 Maths गणित गिनतारा

UP Board Gintara Class 2 Maths Book Solutions Guide Pdf free download गणित गिनतारा कक्षा 2 are the part of UP Board Solutions for Class 2. Here we have given UP Board Class 2nd Math Book Solutions, Questions and Answers Pdf Ganit.

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा

Gintara Class 2 Maths Book Solutions

We hope the given UP Board Gintara Class 2 Maths Book Solutions Guide Pdf free download गणित गिनतारा कक्षा 2 will help you. If you have any query regarding UP Board Class 2nd Math Book Solutions, Questions and Answers Pdf Ganit, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

UP Board Class 2 नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा

UP Board Class 2 नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा

प्रार्थना
UP Board Class 2 नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा 1

हे प्रभो आनन्द दाता! ज्ञान हमको दीजिए।
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए॥
लीजिए हमको शरण में, हम सदाचारी बनें।
ब्रह्मचारी, धर्म रक्षक, वीर, व्रतधारी बनें॥
गत हमारी आयु हो, प्रभु लोक के उपकार में।
हाथ डालें हम कभी ना, भूलकर अपकार में।
मातृ-भूमि, पितृ-सेवा हो अधिक प्यारी हमें।
देश में पदवी मिले निज देश हितकारी बनें।
कीजिए हम पर कृपा ऐसी हे परमात्मा।
मोह, मद, मत्सर रहित होवे हमारी आत्मा॥

निर्देश-

  • अध्यापकों के लिए-अध्यापक इस प्रार्थना को बच्चों को याद कराएँ।
  • छात्रों के लिए-छात्र इस प्रार्थना को स्वयं कंठस्थ करें।

‘असतो मा सद्गमय।
(मुझे बुराई से अच्छाई की ओर ले चलो।) -उपनिषद्

स्वास्थ्य शिक्षा एवं जीवन के लिए उपयोगी बातें

आज हम तुम्हें स्वस्थ रहने के कुछ नियम एवं जीवन के लिए उपयोगी बातें बताते हैं-

  1. प्रातःकाल उठकर अपने से बड़ों को प्रणाम करो।
  2. शौच जाकर फिर दातुन अथवा ब्रुश से दाँत साफ करने चाहिए।
  3. फिर मल-मलकर नहाना चाहिए।
  4. नहाने के बाद शरीर को मोटे कपड़े से पोंछना और फिर हल्का नाश्ता करना चाहिए।
  5. इन सब कामों के बाद साफ़ कपड़े पहनकर विद्यालय जाना चाहिए तथा शाम को छुट्टी होने पर मैदान में खेलना चाहिए।
  6. माता-पिता, गुरु और अतिथि का सदा आदर करो।
  7. हाथ और पैर के नाखूनों को साफ़ रखो और सदा धूल से बचो।
  8. खाना खूब चबा-चबाकर खाओ और सड़ी-गली चीज़ों को मत खाओ।
  9. रात को जल्दी सोओ और प्रातः जल्दी उठो।
  10. प्रत्येक सामान सँभालकर उचित स्थान पर रखो।
  11. सभी काम मन लगाकर करो।
  12. ‘सदा सत्य बोलो।
  13. जीवों पर दया करो।
  14. भूल होने पर तुरन्त क्षमा माँगो।
  15. बिना पूछे किसी का कोई सामान न लो।
  16. बातचीत करते समय बड़ों को ‘जी’, ‘आप’ और ‘श्रीमान’ आदि आदर सूचक शब्दों का प्रयोग करो।
  17. दूसरों की बातचीत में (बीच में) न बोलो।।
  18. सबकी भलाई का सदा ध्यान रखो।
  19. घर तथा विद्यालय को साफ़, सुन्दर और व्यवस्थित रखो।
  20. सड़क के बीच खड़े होकर बातचीत न करो।
  21. रास्ते पर कूड़ा-करकट और फलों के छिलके न फेंको।
  22. किसी के पूछने पर ठीक रास्ता बताओ।
  23. सबके प्रति विनम्रता का व्यवहार करो।
  24. सबसे मधुर वचन बोलो।
  25. राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सदा आदर करो।
  26. जो बच्चे इन नियमों का पालन करते हैं, वे कभी भी बीमार नहीं पड़ते हैं। वे सदा सुखी रहते हैं और उनकी आयु लम्बी होती है।

Great Personalities
महान व्यक्तित्व
UP Board Class 2 नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा 2

हमारा शरीर
पहचानो और बताओ-
UP Board Class 2 नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा 3

निर्देश-

  • बच्चों से चित्र के विषय में जानकारी देते हुए अभ्यास कराएँ।

UP Board Solutions for Class 2

UP Board Solutions for Class 2 English Awareness

UP Board Awareness Class 2 English Book Solutions Guide Pdf free download are the part of UP Board Solutions for Class 2. Here we have given UP Board Class 2nd English Awareness Text Book Solutions, Questions and Answers Pdf.

UP Board Solutions for Class 2 English Awareness

Awareness Class 2 English Book Solutions

We hope the given UP Board Awareness Class 2 English Book Solutions Guide Pdf free download will help you. If you have any query regarding UP Board Class 2nd English Awareness Text Book Solutions, Questions and Answers Pdf, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

UP Board Solutions for Class 2

UP Board Solutions for Class 2 Pdf download कक्षा 2 गाइड all subjects are the part of UP Board Solutions. Here we have given UP Board Books 2nd Class Solutions Pdf.

Board UP Board
Textbook SCERT, UP
Class Class 2
Subject All Subjects
Chapter All Chapters
Exercise Textbook & Additional
Category UP Board Solutions

UP Board Class 2 Textbook Solutions

We hope the given UP Board Solutions for Class 2 Pdf download कक्षा 2 गाइड all subjects will help you. If you have any query regarding UP Board Books 2nd Class Solutions Pdf, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता

आओ करें

7 सेमी० का रेखाखण्ड खींचो। 5 सेमी० का एक दूसरा रेखाखंड इसके नीचे खींचो।
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 1
दोनों रेखाखण्डों की लम्बाई का जोड़ क्या होगा?
5 सेमी० + 7 सेमी० = 12 सेमी०

बड़ा रेखाखण्ड छोटे रेखाखण्ड से कितने सेमी० बड़ा है?
7 सेमी० – 5 सेमी० = 2 सेमी०

अभ्यास

प्रश्न 1.
जोड़ो (जोड़कर)-
हलः
25 मी० + 13 मी० = 38 मी०
14 मी० + 16 मी० = 30 मी०
32 सेमी० + 11 सेमी० = 43 सेमी०

प्रश्न 2.
घटाओ (घटाकर)-
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 2

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 3

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 4

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 5

प्रश्न 3.
एक चींटी मीटर स्केल पर चढ़ी और 4 सेमी० के निशान से 10 सेमी० के निशान तक चली। चींटी कितने सेमी० चली?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 6
अतः चींटी कुल 6 सेमी० चली।

प्रश्न 4.
दो किताबें एक के ऊपर एक रखी हैं। एक किताब की मोटाई 3 सेमी० तथा दूसरी किताब की मोटाई 2 सेमी० है। दोनों किताबों की कुल मोटाई कितनी है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 7

प्रश्न 5.
बड़की का फीता 7 मीटर तथा रीतू का फीता 3 मीटर का है तो किसका फीता कितना अधिक लम्बा है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 8
अत: बड़की का फीता 4 मीटर अधिक लम्बा होगा।

कितना सीखा?

प्रश्न 1.
चित्र देखकर बाताओ-
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 9
(क) आकृति में कितने वर्ग हैं?
उत्तर:
आकृति में दो वर्ग है।

(ख) आकृति में कितने आयत हैं?
उत्तर:
आकृति में दो आयत हैं।

(ग) आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
उत्तर:
आकृति में छह त्रिभुज हैं।

(घ) आकृति में कितने वृत्त हैं?
उत्तर:
आकृति में दो वृत्त हैं।

प्रश्न 2.
कितने सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे
(क) 25 पैसे के
(ख) 50 पैसे के सिक्के
(ग) 1 रुपये के सिक्के
उत्तर:
(क) 25 पैसे के 8 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।
(ख) 50 पैसे के 4 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।
(ग) 1 रुपये के 2 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।

प्रश्न 3.
नीचे वस्तुओं के साथ उनका मूल्य लिखा है-
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 10

अब बताओ

(क) एक कॉपी तथा एक कलम का कुल मूल्य।
हल:
कॉपी 3 रुपये + कलम 4 रुपये = 7 रुपये

(ख) 2 पेंसिल का मूल्य।
हल:
पेंसिल 2 × 1 = 2 रुपये

(ग) 2 पेंसिल तथा 2 रबर का मूल्य।
हल:
पेंसिल 2 × 1 + रबर 2 × 1 = 2 + 2 = 4 रुपये

(घ) 1 कॉपी, 2 पेंसिल तथा 3 रबर का मूल्य।
हल:
कॉपी 1 × 3 + पेंसिल 2 × 1 + रबड़ 3 × 1 = 3 + 2 + 3 = 8 रुपये

(च) 4 कॉपी तथा 2 पेंसिल का मूल्य।
हल:
कॉपी 4 × 3 + पेंसिल 2 × 1 = 12 + 2 = 14 रुपये

(छ) 1 कॉपी, 4 रबड़ तथा 3 पेंसिल का मूल्य।
हल:
कॉपी 1 × 3 + रबड़ 4 × 1 + पेंसिल 3 × 1 = 3 + 4 + 3 = 10 रुपये

प्रश्न 4.
किरण ने 14 रुपये का सामान खरीदा। उसने दुकानदार को 20 रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने उसे कितने रुपये वापस किए?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 11

प्रश्न 5.
खाली जगह भरो (खाली जगह भरकर)-
हल:
(क) 1 मीटर = 100 सेमी०
(ख) 3 मीटर = 300 सेमी०
(ग) कॉपी की लम्बाई = 10 सेमी०
(घ) पेंसिल की लम्बाई = 5 सेमी०

प्रश्न 6.
शीला की एक फ्रॉक में 2 मीटर कपड़ा लगता है। उसकी 4 फ्रॉकों में कितना मीटर कपड़ा लगेगा?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 12
अतः 4 फ्रॉकों में 8 मीटर कपड़ा लगेगा।

प्रश्न 7.
एक बाँस 12 मीटर लम्बा है। इसमें से चार-चार मीटर के कितने टुकड़े बनेंगे?
हलः
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 13
अतः बाँस में चार-चार मीटर के 3 टुकड़े बनेंगे।

प्रश्न 8.
जोड़ पूरा करो (जोड़ पूरा करके)-
हल:
(क) 10 मी० + 5 मी० = 15 मी०
(ख) 4 मी० + 7 मी० + 8 मी० = 19 मी०

प्रश्न 9.
तीन छात्रों के पास 12 मीटर, 8 मीटर तथा 16 मीटर लम्बी रस्सी है। उनके पास कुल कितने मीटर रस्सी है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 14

UP Board Solutions for Class 2 Maths Gintara