UP Board Solutions for Class 9 Hindi नाटक
These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 9 Hindi. Here we have given UP Board Solutions for Class 9 Hindi नाटक.
प्रश्न 1.
नाटक किसे कहते हैं?
उत्तर :
नाटक साहित्य की वह दृश्य विधा है, जिसमें अभिनय, नृत्य, संवाद, शरीराकृति और वेशभूषा द्वारा आनन्द प्राप्त होता है।
![]()
प्रश्न 2.
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के चार नाटकों के नाम लिखिए।
उत्तर :
- भारत दुर्दशा
- सत्य हरिश्चन्द्र
- अंधेर नगरी
- वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति
प्रश्न 3.
भारतेन्दु युग के चार प्रमुख नाटककारों के नाम लिखिए।
उत्तर :
- राधाचरण गोस्वामी
- पं० बालकृष्ण भट्ट
- बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
- किशोरीलाल गोस्वामी।
प्रश्न 4.
भारतेन्दु के बाद नाटक के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान किसका रहा?
उत्तर :
जयशंकर प्रसाद का।
प्रश्न 5.
हिन्दी के प्रमुख नाटककारों के नाम लिखिए।
उत्तर :
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, जयशंकर प्रसाद, डॉ० वृन्दावनलाल वर्मा, लक्ष्मीनारायण मिश्र, सेठ गोविन्ददास, विष्णु प्रभाकर, हरिकृष्ण प्रेमी, उदयशंकर भट्ट, उपेन्द्रनाथ अश्क’ आदि हिन्दी के प्रमुख नाटककार हैं।
![]()
प्रश्न 6.
हिन्दी के ऐतिहासिक नाटककारों एवं उनके एक-एक नाटक का नाम लिखिए। अथवा हिन्दी साहित्य के दो ऐतिहासिक नाटककारों के नाम दीजिए।
उत्तर :
- जयशंकर प्रसाद-चन्द्रगुप्त
- हरिकृष्ण प्रेमी-रक्षाबन्धन
- गोविन्दवल्लभ पन्त-राजमुकुट
- सेठ गोविन्ददास-हर्ष
- डॉ० वृन्दावनलाल वर्मा-झाँसी की रानी
- लक्ष्मीनारायण मिश्र-वत्सराज।
प्रश्न 7.
हिन्दी नाटक के विकास में किस नाटककार का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है? उसके द्वारा लिखित दो नाटकों के नाम लिखिए।
उत्तर :
हिन्दी नाटक के विकास में जयशंकर प्रसाद का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके दो नाटक हैं-‘अजातशत्रु’ और ‘ध्रुवस्वामिनी’।
प्रश्न 8.
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के नाटक किन विषयों पर आधारित हैं?
उत्तर :
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के नाटक राष्ट्रप्रेम, धर्म, राजनीति, समाज-सुधार आदि विषयों पर आधारित हैं। इनमें प्रेमतत्त्व प्रमुख हैं।
प्रश्न 9.
जयशंकर प्रसाद के नाटकों के क्या विषय हैं?
उत्तर :
प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति का समन्वय, देशप्रेम, आधुनिक युग की समस्याएँ, मानव-मन को द्वन्द्व आदि जयशंकर प्रसाद के नाटकों के प्रमुख विषय हैं।
![]()
प्रश्न 10.
जयशंकर प्रसाद के दो ऐतिहासिक नाटकों का नामोल्लेख कीजिए।
उत्तर :
- चन्द्रगुप्त ,
- स्कन्दगुप्त।
प्रश्न 11.
जयशंकर प्रसाद के परवर्ती ( बाद के) नाटककारों के नाम लिखिए।
उत्तर :
- लक्ष्मीनारायण मिश्र
- हरिकृष्ण प्रेमी
- डॉ० रामकुमार वर्मा
- सेठ गोविन्ददास
- उदयशंकर भट्ट
- गोविन्दवल्लभ पन्त
- उपेन्द्रनाथ अश्क।
प्रश्न 12.
प्रसाद युग के किन्हीं दो नाटककारों के नाम व उनकी एक-एक रचनाओं का नाम लिखिए।
उत्तर :
- जयशंकर प्रसाद-अजातशत्रु,
- हरिकृष्ण प्रेमी-रक्षाबन्धन।
We hope the UP Board Solutions for Class 9 Hindi नाटक help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 9 Hindi नाटक, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.