UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 5 योग एवं योगासन

UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 5 योग एवं योगासन

These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 5 (योग एवं योगासन)

Question 1.
योग का क्या अर्थ है ?
Solution:
योग शब्द ‘युज’ से बना है। युज का अर्थ होता है जोड़ना या मिलाना। (UPBoardSolutions.com) योग के द्वारा, कार्य करते समय शरीर व मन में ताल-मेल बैठता है। योग एक प्रकार का आसन करने का अभ्यास है। योगाभ्यास करने से शरीर और मस्तिक दोनों स्वस्थ रहते हैं।

UP Board Solutions

Question 2.
चक्रासन से होने वाले लाभ बताइए।
Solution:
चक्रासन से निम्नलिखित लाभ होते हैं

  1. यह रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाकर वृद्धावस्था नहीं आने देता तथा दाँतों को सक्रिय बनाता है।
  2. शरीर में स्फूर्ति एवं शक्ति बढ़ाता है।
  3. यह श्वास रोग, सिरदर्द, नेत्र विकार, सर्वाइकल तथा स्पोंडोलाइसिस में विशेष हितकारी है।
  4. यह हाथों तथा पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

Question 3.
सर्वांग आसन करने का तरीका बताइए।
Solution:
सर्वाग आसन करने का तरीका

  1. पीठ के बल सीधा लेट जाएँ। पैर मिले हुए हों, हाथों को दोनों ओर बगल में सटाकर हथेलियाँ जमीन की ओर करके रखें।
  2. श्वास अन्दर भरकर पैरों को धीरे-धीरे 30 अंश फिर 60 अंश और अन्त में 90 अंश तक उठाएँ। इसके बाद लगभग 120 अंश पर पैर ले जाएँ। हाथों को कमर के पीछे लगाएँ, कोहनियाँ (UPBoardSolutions.com) भूमि पर टिकी हुई हों और पैरों को मिलाकर सीखा रखें।
  3. पुन: पैरों को सीधा रखते हुए पीछे की ओर थोड़ा झुकाएँ। दोनों हाथों को कमर से हटाकर भूमि पर सीधा कर दें। अब हथेलियों से भूमि को दबाते हुए जिस क्रम में उठे थे उसी क्रम में धीरे-धीरे पहले पीठ और फिर पैरों को भूमि पर सीधा करें।

Question 4.
सिंहासन या व्याघ्रासन की स्थिति समझाएँ। |
Solution:
सिंहासन या व्याघ्रासन करते समय यदि सम्भव हो तो सूर्य की ओर मुख करके वज्रासन में बैठकर घुटनों को थोड़ा खोलकर रखें। हाथों की अंगुलियाँ पीछे की ओर करके पैरों के बीच सीधी रखें। श्वास अन्दर भरकर जिह्वा को बाहर निकालें। सामने देखते हुए श्वास को बाहर निकालते हुए सिंहवत् गर्जना कीजिए। यह क्रिया 3-4 बार करनी चाहिए।

UP Board Solutions

Question 5.
हलासन करने से क्या-क्या लाभ होते हैं?
Solution:
हलासने करन से निम्नलिखित लाभ होते हैं

  1. यह मेरूदण्ड को लचीला बना देता है तथा कब्ज को दूर कर पाचन शक्ति को बढ़ा देता है।
  2. इसके अभ्यास से अकड़े हुए कन्धे, कोहनी, गठिया एवं पीठ दर्द ठीक हो जाता है।

Question 6.
कोणासन करने का तरीका बताइए।
Solution:
कोणासन करने का निम्नलिखित तरीका है

  1. सर्व प्रथम अपने दोनों पैरों को अगल-बगल फैलाकर खड़े हो जायें। तत्पश्चात् दायें हाथ को सिर के ऊपर ले जाते हैं।
  2. कमर का हिस्सा आगे-पीछे नहीं होना चाहिए।
  3. इस आसन को 10 सेकेण्ड तक 4-5 बार कर सकते हैं।

Question 7.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ( पूर्ति करके)
(क) ____ मस्तिष्क को सक्रिय करता है तथा स्मरण शक्ति का विकास करता है।
(ख) पश्चिमोत्तानासन ___ की वृद्धि के लिए महत्त्वपूर्ण अभ्यास है।
(ग) ___ टॉन्सिल, थायरॉइड व अन्य गले सम्बन्धी रोगों में उपयोगी है।
(घ) ___ आसन कद वृद्धि में विशेष उपयोगी है। ।
Solution:
(क) शीर्षासन आसान मस्तिष्क को सक्रिय करता है तथा स्मरण शक्ति का विकास करता है।
(ख) पश्चिमोत्तानासन कद की वृद्धि के लिए महत्त्वपूर्ण अभ्यास है।
(ग) सिंहासन टॉन्सिल, थायरॉइड व अन्य गले सम्बन्धी रोगों में उपयोगी है।
(घ) पश्चिमोत्तानासन आसन कद वृद्धि में विशेष उपयोगी है।

UP Board Solutions

यह भी जानें : नोट- विद्यार्थी स्वयं करें।

We hope the UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 5 (योग एवं योगासन) help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 5 (योग एवं योगासन), drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 4 व्यायाम

UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 4 व्यायाम

These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 4 (व्यायाम)

Question 1.
व्यायाम से आप क्या समझते हैं ?
Solution:
मनुष्य की ऐसी क्रियाएँ, जिनसे शरीर की मांसपेशियाँ अच्छी तरह (UPBoardSolutions.com) विकसित और मजबूत हो जाती हैं तथा शरीर निरोग हो जाता है, व्यायाम कहलाता है। खेलकूद व विभिन्न आसन इसके अन्तर्गत आते हैं।

UP Board Solutions

Question 2.
व्यायाम का क्या महत्त्व है ?
Solution:
व्यायाम का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। व्यायाम करने से शरीरिक अंग में गति आती है, जिससे रक्त संचार बढ़ता है और शरीर की सक्रियता में वृद्धि हो जाती है। व्यायाम करने से साँस की गति तेज हो जाती है और फेफड़ों में शुद्ध वायु अधिक मात्रा में पहुँचती है। रक्त को अधिक ऑक्सीजन मिलता है और कार्बन डाई-ऑक्साइड शीघ्र बाहर निकल जाती है। पसीने के रूप में शरीर के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकलते हैं। हृदय की गति बढ़ जाती है। पाचन ठीक (UPBoardSolutions.com) रहता है। व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ व हृस्ट-पुष्ट बनता है।

Question 3.
व्यायाम करते समय कौन-कौन सी सावधानियाँ रखनी चाहिए ?
Solution:
व्यायाम करते समय निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए.

  1. शुद्ध हवा प्राप्त करने हेतु व्यायाम सदैव खुले स्थान में करना चाहिए।
  2. व्यायाम के तुरन्त पहले अथवा तुरन्त बाद भोजन नहीं करना चाहिए।
  3. व्यायाम के तुरन्त पहले अथवा तुरन्त बाद स्नान नहीं करना चाहिए।
  4. हमें अधिक व्यायाम नहीं करना चाहिए। शक्ति से अधिक व्यायाम करना हानिकारक है। हम कितना व्यायाम करें, यह हमारी आयु, कार्य, भोजन और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।

UP Board Solutions

Question 4.
किन्हीं दो व्यायाम के विभिन्न चरणों को लिखिए?
Solution:
प्रथम व्यायाम के चरण – 

  • सावधान अवस्था में दोनों हाथ सामने तानें, हथेलियाँ नीचे की ओर रखें।
  • हाथ पीछे ले जाएँ, हथेलियाँ ऊपर की ओर हों।
  • एड़ी उठाकर हाथ सामने से लाकर ऊपर तानें, हथेलियाँ सामने की ओर रखें।
  • हाथ आगे की ओर से नीचे लाकर सावधान अवस्था में आ जाएँ।

द्वितीय व्यायाम के चरण – 

  • सावधान अवस्था में उछल कर दोनों पैरों को थोड़ा दूर रखें वे सामने ताली बजाएँ।
  • कन्धे की सीध में चुटकी बजाएँ, कुहनियाँ कन्धों की सीध में रखें।
  • पुन: सामने (UPBoardSolutions.com) ताली बजाएँ।
  • उछल कर सावधान अवस्था में आ जाएँ।

Question 5.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (पूर्ति करके)
(क) व्यायाम करने से हमारा ___ फुर्तीला, नीरोग होता है।
(ख) शुद्ध वायु प्राप्त करने हेतु व्यायाम सदैव ___ स्थान में करना चाहिए।
(ग) लेजिम में वृत्ताकार ___ लगी होती हैं।
(घ) डम्बल द्वारा अभ्यास करने से _____ पंजे एवं ___ की मांसपेशियाँ मजबूत होती है।
Solution:
(क) व्यायाम करने से हमारा शरीर फुर्तीला, नीरोग होता है।
(ख) शुद्ध वायु प्राप्त करने हेतु व्यायाम सदैव खुले स्थान में करना चाहिए।
(ग) लेजिम में वृत्ताकार चकतियाँ लगी होती हैं।
(घ) डम्बल द्वारा अभ्यास करने से कलाइयाँ पंजे एवं हाथों की मांसपेशियाँ मजबूत होती है।

UP Board Solutions

प्रतिज्ञा : नोट- विद्यार्थी स्वयं करें।

We hope the UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 4 (व्यायाम) help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 Sports and Fitness Chapter 4 (व्यायाम), drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

Planets Roll Call Class 8 English Chapter 13 Question Answer UP Board Solutions

UP Board Class 8th English Chapter 13 Planets Roll Call Questions and Answers

कक्षा 8 अंग्रेजी पाठ 13 के प्रश्न उत्तर

These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 English. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 13 Planets Roll Call

WORD MEANINGS (शब्दार्थ)।
explore – खोजना, jive – मज़ाक, tilted – झुका हुआ, heaven – स्वर्ग, spot – दाग

TRANSLATION OF THE LESSON (पाठ का हिन्दी अनुवाद)।
Eight planets……………….. to explore.
हिन्दी अनुवाद – आठ ग्रह हैं सूर्य के चारों तरफ घूमते,
सुनो क्योंकि मैं सबको बुलाता हूँ,
बुद्ध ! यहाँ ! प्रथम संख्या,
सूर्य के सबसे समीप है।
शुक्र ! यहाँ ! दूसरी संख्या,
तेज़ चमकता हुआ, जैसे नया हो
पृथ्वी ! यहाँ ! तीसरी संख्या,
पृथ्वी आपका और मेरा घर है।
मंगल ! यहाँ ! चौथी संख्या,
लाल और खोज के लिए तैयार।

UP Board Solutions

Jupiter! Here!…….size is great.
हिन्दी अनुवाद – बृहस्पति ! यहाँ ! पांचवीं संख्या,
सबसे बड़ा ग्रह, यह कोई मज़ाक नहीं।
शनि ! यहाँ ! छठी संख्या, (UPBoardSolutions.com)
धूल और बर्फ के मिश्रित छल्लों के साथ।
अरूण ! यहाँ ! सातवीं संख्या,
ऊँचे आकाश में झुका हुआ ग्रह।
वरूण ! यहाँ ! आठवीं संख्या,
एक गहरे धब्बे के साथ जिसका आकार विशालकाय है।

EXERCISE (अभ्यास)
Comprehension Questions
1. Answer the following questions :

Question a.
How many planets are there in the solar system ?
Answer:
There are eight planets in our solar system.

Question b.
Name the planet closest to the Sun.
Answer:
Mercury

Question c.
Which planet is known as the red planet ?
Answer:
Mars

UP Board Solutions

Question d.
Which is the largest planet in our solar system ?
Answer:
Jupiter

Question e.
What are Saturn’s rings made of ?
Answer:
Saturn’s rings are made (UPBoardSolutions.com) of dust and ice.

Question f.
How much time do the Sun’s rays take to travel from the space to the earth?
Answer:
8 minutes 20 seconds

Question g.
Who was the first person to reach space?
Answer:
Yuri Gagarin was the first person to reach space.

UP Board Solutions

Word Power
1. Fill in the blanks to write facts about the planet on which you live:

  1. The name of my planet is earth.
  2. Earth is the third planet from the sun.
  3. My planet is between Venus and Mars.

2. Rearrange the letters to get the names of all the planets in our solar system:

  1. emcyurr : mercury
  2. vsneu : venus
  3. herat : earth
  4. mras : mars
  5. ejurtpi : jupiter
  6. asrunt : saturn
  7. asuurn : uranus
  8. npneuet : neptune

UP Board Solutions

Activity
Make groups of four students each and prepare a model of the Solar System.
Ans. Do it yourself.

We hope the UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 13 Planets Roll Call help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 13 Planets Roll Call, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

The Old Kaki Class 8 English Chapter 11 Question Answer UP Board Solutions

UP Board Class 8th English Chapter 11 The Old Kaki Questions and Answers

कक्षा 8 अंग्रेजी पाठ 11 के प्रश्न उत्तर

These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 English. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki

WORD MEANINGs (शब्दार्थ)
craving – तीव्र इच्छा, property – सम्पत्ति, sizzling – गरमागरम, insulted अपमानित किया, tempting – ललचाने वाला, dragged – घसीटा, blunder – मूर्खतापूर्ण भूल

TRANSLATION OF THE LESSON (पाठ का हिन्दी अनुवाद)
There was an……………………felt insulted.
हिन्दी अनुवाद- एक बूढ़ी औरत थी जिसे ‘काकी’ कहकर बुलाते थे। वह रेंगकर चलती थी क्योंकि उसके हाथ और पैर बहुत कमज़ोर थे। उसका पति बहुत समय पहले चल बसा था। वह अपने भजीते बुद्धिराम के साथ रहती थी। उसने अपनी सारी सम्पत्ति उसके नाम कर दी थी। रूपा बुद्धिराम की पत्नी थी। बुद्धिराम के दो बेटे और एक बेटी ‘लाडली’ थी।
लड़के कभी भी ‘काकी’ से अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। वे उसे बहुत छेड़ा करते थे। काकी जब रोती-चिल्लाती थी तो उसकी कोई नहीं सुनता था। केवल लाडली ही थी जिसे ‘काकी’ से सहानुभूति थी।
एक शाम, बुद्धिराम के दरवाजे पर शहनाई बज रही थी। वह उसके बड़े (UPBoardSolutions.com) बेटे की सगाई का दिन था। समारोह चल रहा था। ‘कढ़ाई में ‘पूरियाँ’ तली जा रही थीं। ‘घी’ और मसालों की भीनी महक हवा में थी। ।
काकी अपने कमरे में बैठी थी और अन्दर अंधेरा था। वह खस्ता और गरमागरम पूरियों को सँघ सकती थी। पूरियों के चित्र उसकी आँखों के सामने तैर रहे थे। वह धीरे-धीरे चलने लगी और कढ़ाई के पास पहुँची। जब रूपा ने काकी को कढ़ाई के पास बैठे देखा, तो उसे गुस्सा आ गया। उसने काकी के दोनों हाथ झटक दिए और चिल्लाकर गालियाँ देने लगी। बूढ़ी काकी ने एक शब्द भी नहीं बोला। वह अपने कमरे में वापस आ गई। उसने अपने को अपमानित महसूस किया।

UP Board Solutions

The dinner was………………………………………….. guests ate.”
हिन्दी अनुवाद- रात का भोजन तैयार था। सभी मेहमानों ने खाना शुरू कर दिया था। काकी ने अपने कमरे में बैठे सोचा कि वह जब तक उसे बुलाया न जाए उसे नहीं जाना चाहिए।
खाने की लुभावनी महक उसे ललचा रही थी परन्तु उसे भोजन के लिए कोई बुलाने नहीं आया था। यह सोचकर कि वह मेहमान नहीं है जिसे बुलाने का इंतज़ार करना चाहिए, उसने बाहर जाने का निर्णय लिया। वह बरामदे तक रेंगती हुई पहुँची पर एक मेहमान ने उसे देखा और चिल्लाया, “कौन है ये बूढ़ी औरत? कहाँ से आई है ये? सावधान रहो, कहीं ये किसी को छू न ले।”
पंडित बुद्धिराम गुस्से में आ गया। उसने अपने हाथों से उसे पकड़ा और उसके कमरे तक घसीट लाया । यह देखकर लाडली को बहुत बुरा लगा। उसने सोचा, “तो क्या हुआ अगर काकी मेहमानों से (UPBoardSolutions.com) पहले खा लेती। क्या वह सारी पूरियाँ खा डालती?”
रात के ग्यारह बजे थे। सभी सो रहे थे। लाडली ने अभी तक अपनी पूरियाँ नहीं खाई थीं। उसने पूरियाँ अपनी गुड़िया के डिब्बे में डालीं और काकी के कमरे में जाकर बोली, “उठो काकी, मैं तुम्हारे लिए पूरियाँ लाई हूँ।” काकी ने पूछा, “क्या इन्हें तुम्हारी माँ ने भेजा है?” लाली ने उत्तर दिया, “नहीं, ये मेरे हिस्से की हैं।” काकी ने सारी पूरियाँ खा ली परन्तु वह अभी भी भूखी थी। काकी ने लाडली से कहा, “बच्ची, अपनी माँ के पास जाओ और कुछ और पूरियाँ ले आओ।” लाडली ने उत्तर दिया, “अगर मैंने उन्हें जगाया तो वह गुस्सा हो जाएंगी।” काकी ने कहा, “मुझे उस जगह ले चलो जहाँ मेहमानों ने खाया था।”

Ladli took her……….. her soulfully.
हिन्दी अनुवाद- लाडली उसे ले गई और ‘पत्तलों के बीच बैठा दिया। काकी ने मेहमानों के द्वारा झूठा छोड़ा हुआ भोजन खाना शुरू किया। तभी रूपा जाग गई। उसने लाडली को अपने साथ नहीं पाया। वह बाहर बरामदे में गई और लाडली को ‘पत्तलों के पास खड़ा देखा। काकी बचा हुआ खाना उठाकर खा रही थी। रूपा अवाक हो गई। उसे काकी के बारे में जानकर दुख हुआ कि जिस घर में दावत के दिन जी भरकर मेहमानों ने खाया, उस दिन काकी भूखी रह गई। काकी ने ऐसा कुछ (UPBoardSolutions.com) पूरियों के टुकड़ों के लिए किया । वह स्तब्ध रह गई। उसकी आँखें आँसूओं से भर गईं।
आधी रात हो चुकी थी। रूपा काकी के कमरे में खाना लेकर गई। आँसू भरी आँखों से उसने कहा, “उठो काकी । मैंने बहुत बड़ी भूल की है आपको खाना न परोसकर। कृपा करके मुझे माफ कर दो।” |
इन शब्दों को सुनकर काकी का दिल पिघल गया। उसने रूपा को माफ कर दिया और खाने लगी। काकी ने उसे भावपूर्ण ढंग से आशीर्वाद दिया।

UP Board Solutions

EXERCISE (अभ्यास)
Comprehension Questions
1. Answer the following questions:

Question 1.
Who did ‘Kaki’ live with?
Answer:
Kaki lived with her nephew, Buddhiram, and his family.

Question 2.
Who was Ladli? Was she sympathetic towards her Kaki?
Answer:
Ladli was Buddhiram’s only daughter. Yes, she was sympathetic towards her Kaki.

Question 3.
What was the occasion for celebration in Buddhiram’s house?
Answer:
It was the occasion of engagement celebration of Buddhiram’s elder son.

Question 4.
Why did Kaki feel insulted?
Answer:
When Rupa saw Kaki sitting close to the Kadhai, she became angry and shook Kaki with both her hands and shouted abuses. Kaki felt insulted.

UP Board Solutions

Question 5.
Why did Rupa apologise to Kaki? Did Kaki forgive her?
Answer:
Rupa apologised for commiting a blunder by not (UPBoardSolutions.com) serving food to Kaki when so many quests had enjoyed the feast. Yes, Kaki forgave her.

Question 6.
Why did Pandit Buddhiram become red with anger and what did he do?
Answer:
When Kaki crept into the courtryard where guests were having dinner, one of the guests felt disgusted and raised an alarm that all should be careful of her. Looking at this, Pandit Buddhiram became furious. He caught Kaki with his hands and dragged her into the room.

Question 7.
How should old people be treated?
Answer:
Old people need care, love and affection too. They should be treated with respect and good words.

2. Who said these lines and to whom:

  • “Be careful, she may touch someone.” – one guest to the others
  • “Get up Kaki, I have brought purees for you.” – Ladli to Kaki
  • “Take me to the place where the guests were eating.” – Kaki to Ladli
  • “No! It’s my share.” – Ladli to Kaki

UP Board Solutions

Word Power
1. Complete the sentences with suitable words given in the box :
UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki 1

  1. The cat crept silently towards the bird.
  2. The ice-cream in the cup melted as it was very hot.
  3. The mother forgave me for my mistake.
  4. The labourer dragged the jute rice sack into the room.
  5. He always does his work properly.
  6. The dish which Amit prepared look tempting.

Language Practice
1. Complete the following sentences using-already / yet / still:

  1. They have already left.
  2. Are you still angry with me?
  3. We are not ready to leave yet.
  4. She’s already reached there.
  5. Sholay is still my favourite movie.
  6. Don’t start the car yet. Wait for Manju.

2. Complete the following story with the help of words given below:
UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki 2
One day a lion lay down under a shady tree to sleep. While he slept, a playful mouse ran over his body. The lion woke up. He put out his great paw and was just going to kill the mouse. The little mouse begged for mercy. The lion took pity on him and let him go. The mouse thanked the lion. “I will try to repay your kindness”, said the mouse. The lion laughed at this.

Several days passed by. Then, while hunting in the forest, the lion was caught in a trap. He struggled and roared to get free. The little mouse heard the noise and ran to help him. At once he began nibbling at the massive ropes with his sharp teeth. After much hard work, he gnawed through the ropes. At last the lion was set free.

UP Board Solutions

Good deeds are rewarded
Activity
Do it yourself.

Make new words with the letters from the word ‘CELEBRATIONS’:
UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki 3

We hope the UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 11 The Old Kaki, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

The Right Choice Class 8 English Chapter 3 Question Answer UP Board Solutions

UP Board Class 8th English Chapter 3 The Right Choice Questions and Answers

कक्षा 8 अंग्रेजी पाठ 3 के प्रश्न उत्तर

These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 English. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 3 The Right Choice

WORD MEANING’s (शब्दार्थ)
sternly – कठोरतापूर्वक, overhearing – संयोग से बात सुनकर, firmly – मज़बूती से, concentrate – ध्यान केंद्रित करना, inauguration – उद्घाटन ।

TRANSLATION OF THE LESSON (पाठ का हिन्दी अनुवाद)
Rakesh was ………………………..shesaid.
हिन्दी अनुवाद- राकेश बहुत उत्तेजित था । वह उसकी परीक्षा का अंतिम दिन था। उसकी छुट्टियाँ प्रारम्भ होने को थीं। वह बड़ी प्रसन्नता से घर वापस गया।
जैसे ही वह घर पहुँचा उसने अपना बस्ता एक कोने में रखा और अपने भाई के कमरे की तरफ भागा।
उसकी माँ ने कहा, “राकेश, अपने भाई को परेशान मत करो। उसकी परीक्षा अभी खत्म नहीं हुई हैं।” राकेश मायूसी से अपने कमरे में वापस आ गया। उसका भाई मुकेश बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके माता-पिता मुकेश को परेशान नहीं करना चाहते थे।
कुछ देर बाद उसकी माँ ने आवाज़ लगाई, “राकेश?” “हाँ, माँ” उसने उत्तर दिया और माँ के कमरे की तरफ दौड पड़ा। उसने उत्सुकता से पूछा, “क्या बात है माँ?” “मुकेश के कमरे का टेबल लैम्प नहीं चल रहा है। उसे उसकी आवश्यकता है। जाओ और बिजली मिस्त्री को बुलाओ,” उन्होंने कहा।

UP Board Solutions

Mother, can’t…………………………… with a smile.
हिन्दी अनुवाद- “माँ, क्या मुकेश उसे स्वयं ठीक नहीं कर सकता? वह इस काम में अच्छा है,” राकेश ने कहा।
राकेश, बहस मत करो। जैसे कहा है वैसा करो,” उन्होंने कठोरतापूर्वक कही। संयोग से इस बात को सुनकर, मुकेश बाहर आया और बोला, “ओह! माँ, कृपया मुझे प्रयास करने दो। इसमें आधे घण्टे से अधिक समय नहीं लगेगा।”
“नहीं, अपना समय बर्बाद नहीं करो। जाओ और पढ़ो,” उन्होंने कठोरतापूर्वक कहा।
शान्तिपूर्वक, मुकेश अपने कमरे में वापस आ गया परन्तु वह अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहा था। वह अपने बिजली उपकरणों के बॉक्स को प्रयोग करने का उत्सुक था। मुकेश ने प्रत्येक (UPBoardSolutions.com) उपकरण का बहुत ध्यान से चुनाव किया था। वह उसकी तरफ देखता रहा। वह स्वयं को रोक नहीं सका और अन्ततः लैम्प को ठीक करने के लिए उठा।
जब तक राकेश वापस आया, मुकेश लैम्प की मरम्मत कर चुका था। ।
“वाह! मुकेश तुम बहुत प्रतिभाशाली हो। मैं जानता था कि तुम इसे कर सकोगे,” राकेश ने कहा। “परेशानी के लिए खेद है श्रीमान यादव, काम पहले ही हो चुका है,” माँ ने बिजली मिस्त्री को कहा। “मैं सुनिश्चित हूँ यह मुकेश ने ही किया होगा। आपके पास पहले से ही घर में एक निपुण बिजली मिस्त्री है,” श्रीमान यादव ने कहा और मुस्करा कर चले गए।

Now stop wasting …………………good luck.
हिन्दी अनुवाद- “अब अपना समय बर्बाद करना बंद करो और अपनी पढ़ाई वापस से शुरू करो,” माँ ने मुकेश को कहा। परिणामों की घोषणा के दिन, मुकेश अपने माता-पिता के साथ स्कूल गया। मुकेश ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। माँः अब एक अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना तुम्हारे लिए आसान होगा।
मुकेशः माँ, मैं कॉलेज जाना नहीं चाहता। पिताजी, मैं (UPBoardSolutions.com) एक ऐसा कोर्स करना चाहता हूँ जिसकी मदद से मैं अपने शौक को पेशा बना सकें।
अगले दिन वह अपने पिता के साथ तकनीकि प्रशिक्षण संस्थान गया। वहाँ उसे अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला मिल गया। (कुछ सालों के बाद…)
घर से निकलते समय सभी प्रसन्न दिख रहे थे। मुकेश ने एक नई दुकान लगाई थी और वे सब उसके उद्घाटन के लिए जा रहे थे। उद्घाटन की रस्म के समय, मुकेश ने राकेश को आगे आने और रिबन काटने को कहा। सभी ने तालियाँ बजाईं और मुकेश को शुभकामनाएँ दीं।

UP Board Solutions

EXERCISE (अभ्यास)।
Comprehension Questions
1. Answer the following questions:

Question a.
Why did the parents not want to disturb Mukesh?
Answer:
Mukesh was preparing for his board exams. Therefore, the parents did not want to disturb Mukesh.

Question b.
Why did the mother call the electrician?
Answer:
The table lamp of Mukesh’s room was not working. To repair it, the mother called the electrician.

Question c.
What was Mukesh eager to do?
Answer:
Mukesh was eager to use his electrical tool kit to repair his table lamp.

UP Board Solutions

Question d.
What type of course did Mukesh want to take up?
Answer:
Mukesh wanted to join a course that (UPBoardSolutions.com) could help him to take up his hobby as profession.

Question e.
Name the institute in which Mukesh got admission.
Answer:
Mukesh got admission in Technical Training Institute.

Question f.
Why is it necessary to take the right decision at a right time?
Answer:
It is necessary to take the right decision at a right time because it leads to success. A wrong decision taken at a particular time can result in ruining the future.

2. Arrange the following events in the order as they appear in the story :

  1. The electrician arrives. Rakesh’s vacation begins.
  2. The table lamp stopped working. The table lamp stopped working.
  3. Mukesh tops the class. Rakesh goes to call the electrician.
  4. Rakesh goes to call the electrician. Mukesh repairs the lamp.
  5. Rakesh’s vacation begins. The electrician arrives.
  6. Mukesh repairs the lamp. Mukesh tops the class.

UP Board Solutions

Word Power
1. Unscramble the letters to form new words and use these words to form meaningful sentences:

  1. (cavaontis) Vacations – I will visit my grandma’s place in the vacations.
  2. (riousculy) curiously – I was waiting curiously for my batting turn.
  3. (netrsly) sternly – The teacher asked sternly for the completed assignments.
  4. (ergae) eager – He is eager to join our music band.
  5. (feropssnio) profession – My brother is a lawyer by profession.

Language Practice
1. Use the above given phrasal verbs in sentences of your own to bring out their meaning. One has been done for you:

  1. called out Deepak’s father called out for him.
  2. take up I am thinking to take up French next year.
  3. set up My father wishes to set up a health club.
  4.  get back We all are waiting for Raman to get back to the camp.

UP Board Solutions

Activity
Let’s Talk and write
Do it yourself

We hope the UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 3 The Right Choice help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 3 The Right Choice, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.