UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 8 मेला

UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 8 मेला

मेला शब्दार्थ

ट्रॉली = एक प्रकार की गाड़ी
बक्सा = सन्दूक
खुशी = प्रसन्नता

मेला पाठ का सार (सारांश)

श्याम, उसकी माँ और पिताजी अब्दुल चाचा की ट्रॉली में शिवपुर का मेला देखने गए। तभी ऊपर से हवाई जहाज उड़ा। मेले में जाने पर सब बच्चों ने एक-दूसरे की अंगुली पकड़ी। मेले में खिलौनों व मिठाइयों की दुकानें, सर्कस, झूला आदि लगे हुए थे। बच्चों ने जलेबी व बर्फी खाई फिर वे झूला झूले। श्यामा ने जहाज, मीनू ने गाड़ी, अम्बर ने जोकर, श्यामा की माँ ने बक्सा और पिताजी ने घण्टी खरीदी। इसके बाद सब घर लौट गए। नेहा को रोज मेला देखने और अम्बर को रोज मिठाई, समोसा खाने की बात अच्छी लगी।

UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 8 मेला

मेला अभ्यास

प्रश्न १.
बताओ
(क) क्या तुम कभी मेला देखने गए हो? रास्ते में तुमने क्या-क्या देखा और मेले में क्या-क्या देखा?
नोट – विद्यार्थी स्वयं लिखें।

(ख) मेले में कौन-कौन-सी दुकानें होती हैं?
उत्तर:
मेले में खिलौने, मिठाइयों, बरतनों,शृंगार-प्रसाधनों आदि की दुकानें होती हैं।

(ग) मेले में दुकान लगानी हो तो किस चीज की लगाओगे?
उत्तर:
मेले में दुकान लगानी हो, तो हम मिठाई की दुकान लगाएँगे।

(घ) यदि तुम मेले में खो जाते तो क्या करते?
उत्तर:
यदि हम मेले में खो जाते तो माइक पर आवाज लगवा देते।

(ङ) मेले किन-किन त्योहारों पर लगते हैं?
उत्तर:
रामलीला, दशहरे, पूर्णमासी आदि त्योहारों पर मेले लगते हैं।

प्रश्न २.
उत्तर लिखो
(क) श्यामा और उसके साथियों ने क्या-क्या देखा और खरीदा?
उत्तर:
श्यामा और उसके साथियों ने सर्कस देखा, वे झूला झूले। श्यामा ने जहाज, मीनू ने गाड़ी और अम्बर ने जोकर खरीदा।

UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 8 मेला

(ख) मीनू के बाबा ने बच्चों को क्या समझाया?
उत्तर:
मीनू के बाबा ने बच्चों को समझाया कि सब एक-दूसरे की उँगली पकड़े रहना; ताकि खो न सको।

प्रश्न ३.
बैलगाड़ी जैसी और चीजों के नाम लिखो, जिनके बाद में गाड़ी शब्द आता है।
उत्तर:
रेलगाड़ी, घोडागाड़ी, खच्चरगाड़ी, मोटरगाड़ी, ऊँटगाड़ी, मालगाड़ी, ट्रामगाड़ी, स्लेजगाड़ी. आदि।

प्रश्न ४.
‘र’ के आधे अक्षरवाले और भी शब्द लिखो; जैसे

(क) सर्कस कर्कश शर्बत शर्तिया कर्मठ
(ख) कॅाक फ्रांस क्रॉस ह्रास ग्रास
(ग) ट्रॉली ट्रॉफी ट्रांजिस्टर ड्रम ट्रक
(घ) बर्फी सर्दी गर्मी नर्मी चर्बी

UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav

Leave a Comment